रासायनिक विध्वंश की आशंका (Fears of chemical destruction)

घनघोर अंधेरी रात में
जब घुमड़ते हैं मेघ
दिल थर- थर काँप उठता है।
सात समंदर पार बैठे हमारे अपने लोगों के सिर पर
कंही बरस न रहे हों गोले - बारूद,
आतताइयों के बनाये मंसूबों से
उजाड़ न हो रही हों मासूम बच्चों की जिंदगियां।
जिस प्रकार बह रहा है गुजरात ,
झेल रहे है पूर्वोत्तर राज्य बाढ़ की विभीषिका ,
उस पराये से देश में;
रासायनिक विध्वंश की बाढ़ न आ गयी हो,
बह न गयी हो मानवता।
जब युद्धोन्माद सिर चढ़ कर बोलता है,
देश के नमक हराम शाशक भूल जाते हैं मानवीय व्यवहार,
सामने वाले को कमतर समझने की भूल करके;
अपने ही नागरिकों को देने लगते हैं मृत्युदंड।
बरसते हुए मेघ शांत नहीं कर पाते उन्माद की ज्वाला।

ऐसे में एक आम नागरिक कर ही क्या सकता है
सिवाय थर- थर कांपने के;
और बनाये रखने के उम्मीद,
सही सलामत लौट आयेंगे वे लोग;
जो गए तो थे रोजी- रोजगार के लिए ,
आज वंहा काल के गुलाम बन कर रह गए हैं।

टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. शुक्रिया ... श्वेता जी , ब्लॉग पर आपकी प्रतिक्रियाओं का तहे दिल से स्वागत है . आप से सुझाओं की उम्मीद करती हूँ .

      हटाएं
  2. बहुत सुन्‍दर भावों को शब्‍दों में समेट कर रोचक शैली में प्रस्‍तुत करने का आपका ये अंदाज बहुत अच्‍छा लगा,

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृत्यु के बाद एक पल

आहिस्ता -आहिस्ता

प्रेम के सफर पर