पीठ या चेहरा.....


सोचती हूँ.... 
कितनी भद्दी हो गयी होगी मेरी  पीठ
तुम्हारी पिटाई से,
लगातार रिसते ख़ून के धब्बे,
नीलशाह, अनगिनत ज़ख्म...........

फिर सोचती हूँ....
तुम्हारे चहरे से ज्यादा भद्दी तो न होगी
कितना कुरूप लगता था तुम्हारा चेहरा ;
मुझे पीटते वक्त,

पीठ तो पीठ है
और चेहरा है : 
मन का दर्पण 
कुरूप कौन? 


(image source google)


टिप्पणियाँ

  1. कितना सत्य लिखा है ... पीठ के निशान मिट जाएँगे पर जिसके मन में कुरूपता है बो उम्र भर कुरूप रहेगा ... ऐसे लोग धब्बा हैं समाज पर ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय नासवा जी, सादर आभार आपका. आप हमेशा मेरा उत्साह वर्धन करते हैं. आप से इसीप्रकार आशीष की अपेक्षा है.
      सादर

      हटाएं
  2. सटीक और सार्थक रचना.. ऐसे लोग के चेहरे कुरूप ही है..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार पम्मी जी, ब्लॉग पर आप का इंतज़ार रहता है.

      हटाएं
  3. वाह, क्या दर्द की पिटाई कर दी। सच कहा सुरूप और कुरूप तो मन होता है, आत्मा होती है।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सही कहा आपने अपर्णा |
    पीठ तो पीठ है
    और चेहरा है :
    मन का दर्पण
    कुरूप कौन? --
    एक कडवी और समाज की अदृश्य सच्चाई उकेरी आपने सदा की तरह लाजवाब लेखन !!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह!!
    बहुत ही प्रभावशाली लिखा आपने..।
    चंद पंक्तियों में ही समेट दिया कुरुपता के वास्तविक मायने..!!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी लिखी रचना  "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 13दिसंबर2017 को लिंक की गई है.................. http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय पम्मी जी , मेरी रचना को मान देने के लिये आभार
      सादर

      हटाएं
  7. आइने को आईना दिखाती अद्भुत रचना।
    सारा सत्य बस एक ही कथन मे दृश्य मान हो गया।
    कितना कुरुप लगता था तुम्हारा चेहरा...
    शुभ संध्या ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सच्चाई बयां करती आप की रचना
    बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  9. अपर्णा जी सच बयानगी आपकी रचनाओं में अत्यंत मुखर है।जो सीधे हृदय पर वार करती है।
    समाज के चेहरे का हर रंग यूँ ही दिखाते रहे, शुभकामनाएँ मेरी स्वीकार कीजिए।

    जवाब देंहटाएं
  10. शब्द कम हैं मगर भाव बहुत गहरे हैं ,
    बढ़िया |

    जवाब देंहटाएं
  11. सही कहा है आपने,पिटने वाले के शरीर से बदसूरत पीटनेवाले का चेहरा ही लगता है....

    जवाब देंहटाएं
  12. रचनात्मक भावनात्मक अत्तुलनीय

    जवाब देंहटाएं
  13. सत्य, सटीक, सरोकारी
    💐💐💐💐💐💐💐
    https://bolpahadi.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  14. सत्य, सटीक, सरोकारी
    💐💐💐💐💐💐💐
    https://bolpahadi.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  15. आपकी लिखी रचना आज "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 04 फरवरी 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही सटीक ....
    समाज का कटु सत्य उकेरती आपकी रचना सराहनीय है...
    लाजवाब...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृत्यु के बाद एक पल

आहिस्ता -आहिस्ता

प्रेम के सफर पर