रात की सुबह

 
उदासी के बाद
मुस्कान की चमक,
जैसे मेघों ने किया हवाओं का आलिंगन,
उम्र ने कुछ राग छेड़ा,
साहिल को ढूंढ कर
पंहुचा घर नाविक,
पहाड़ ने जमीं को प्यार किया
जैसे रात ने सुबह में खोज लिया अंत।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आहिस्ता -आहिस्ता

मृत्यु के बाद एक पल

हम सफेदपोश!