दयाल सिटी में वैदिक यज्ञ - हवन के साथ सात दिवसीय पतंजलि योग विज्ञान शिविर का समापन

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर दयाल सिटी में वैदिक यज्ञ - हवन के साथ सात दिवसीय पतंजलि योग विज्ञान शिविर का समापन

छोटा गोविंदपुर दयाल सिटी में सात दिवसीय पतंजलि योग विज्ञान शिविर का समापन वैदिक यज्ञ - हवन के साथ हुआ शिविर के नेतृत्वकर्ता पतंजलि सोशल मीडिया के सह जिला प्रभारी सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने योग, आयुर्वेद, अध्यात्म भारतीय संस्कृति से संबंधित कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया। शिविर में दयाल सिटी के 50 से अधिक योग साधकों ने लाभ उठाया। 

आगे यहां पतंजलि के सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा नियमित योग कक्षा का संचालन किया जाएगा। दयाल सिटी कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से सुजीत कुमार शर्मा, मधु शर्मा, कृष्ण कुमार, अशोक शर्मा, संगीता शर्मा, दीपक कुमार, राजेश माहुरी नरेंद्र कुमार, शिव प्रसाद सिंह, सुनील सिंह एवं अन्य ने भरपूर सहयोग किया।समापन समारोह में पतंजलि युवा भारत के सह राज्य प्रभारी विपिन कुमार एवं वरिष्ठ महिला योग शिक्षिका आरती सिन्हा उपस्थित रही। 


टिप्पणियाँ