#किसान ने की आत्महत्या (काश... बचा पाती तुम्हें अखबार की सुर्खियाँ बनाने से)


काश मै दे पाती तुम्हे
थोड़ी सी बारिश , थोड़ी सी हवा,
एक नदी की रवानी , एक फूल की कहानी,
काश सौप पाती तुम्हे,
एक पूरा का पूरा मौसम;
जो लहलहाता तुम्हारे खेत.
काश रख पाती कुछ रोटियां तुम्हारी थाली में;
थोड़ा सा नून , थोड़ा सा तेल,
बढ़ा पाती  तुम्हारी खुराक में,
काश कागज के कुछ टुकड़े बन;
चुका  पाती  तुम्हारा कर्ज, 
जिसके लिए तुम रात रात भर नहीं सोते ,
काश बन पाती तुम्हारी ढाल
बैंक वालों के सामने 
बचा पाती तुम्हारा चूर चूर होता स्वाभिमान 

काश... बचा पाती तुम्हें अखबार की सुर्खियाँ बनने से ;
कि आज एक और किसान ने आत्महत्या कर ली . 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट