खुशबुओं का ख़ुमार

होठों पे राखी आग और हाथों में हिमालय ',
कितना तेज़  है उनकी आँखों में खुशबुओं का ख़ुमार।
पास आने से डर है फ़ना हो जाने का ,
काश ज़िंदा रहे रूहों का ठिकाना तब तक ;
जब तक
बर्फ पिघलने का मौसम न आये ,
फूलों की पंखुड़ियां मुरझाने न लगें ,
सर्द रातों में ओस की बारिश न थमे ,
उनके जाने की घड़ी बीत न जाये।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृत्यु के बाद एक पल

आहिस्ता -आहिस्ता

प्रेम के सफर पर