मोचीराम की दुकान पर GST

एक मोचीराम दूसरे मोचीराम से बोलता है , क्यों सोहना कल से GST देश भर मैं लागू हो गया है , अब हम लोगों को कितना टैक्स देना पड़ेगा.?
हाँ बुधिया ,अब सरकार जाने।  सब कहते है कि अगर ग्राहक को AC की हवा लगेगी तो ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा. 
घसीटे , तुम्हारी दूकान के सामने जो लोग खड़े होते हैं उनको  AC की हवा लगती है , ऊ सामने वाली बड़ी दूकान से थोड़ी थोड़ी हवा आती है , तुमको ज्यादा पैसा सरकार को देना पड़ेगा। अच्छा !हम तो धुप में बैठते हैं। 
बुधिया , तुमको तो पीछे वाली दुकान से हवा लगती है तुमको और ज्यादा टैक्स देना होगा।  
न जाने  क्या गड़बड़झाला है। 
कितना टैक्स लगेगा , किसको देना होगा , कोई बताने भी नहीं आ रहा। 
चलो पुलिस वाले से पूछते है , नहीं तो इस महीने वो दोगुना पैसा मागेगा।
दोनों पुलिस के पास जाते है ,
कांस्टेबल : चल निकाल दोनों सौ सौ रुपए , अगले महीने से हफ्ता दूना जमा कर देना , हम देख लेंगे सरकार को कितना देना है। 

अगले दिन से दोनों की दुकान बंद।  दोनों के घर में फ़ाक़ामस्ती। 
सरकार की रिपोर्ट - देश भर में सफलता पूर्वक GST लागू जो गया। 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट