कारोबार




जब तुम अट्टालिकाओं की खेती कर रहे थे,
    तभी तुमने तबाह कर दिया था;
 बूढ़े बरगद का साम्राज्य,
पीपल की जमीन को रख दिया था गिरवीं,
न जाने कितने पेड़ों को किया था धराशायी,
अपनी रौ में ख़त्म कर रहे थे, 
अपने ही बच्चों की सांसें....
लो अब काटो अस्थमा की फसलें,
कैंसर के कारोबार से माल कमाओ,
दिल और गुर्दों का करो आयात- निर्यात,
तन का क्या है......
एक उजड़ेगा तो दूसरा मिलेगा
मृत्यु शाश्वत सत्य है
उससे क्या डर....
प्रकृति रहे न रहे,
धरती बचे न बचे, 
हमें क्या!
बरगद, पीपल , नीम के दिन नहीं रहे,
अब ईंटें उगाते हैं, लोहा खाते हैं
और अट्टालिकाओं के भीतर
जिन्दा दफ़न हो जाते हैं।।

#Aparna Bajpai
Image credit shutterstock
   



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुम बस थोड़ा जोर से हंसना

आहिस्ता -आहिस्ता

हम सफेदपोश!