शिक्षक जानता है
कक्षा की अंतिम कतार में
बैठता है अपने समय का सबसे प्रतिभाशाली छात्र,
कॉपी के अंतिम पृष्ठ पर है रची जाती है
उसकी बोरियत की रंगीन दुनिया,
शिक्षक जानता है,
रंगा जा रहा है आज की शिक्षा का काला इतिहास;
हर जीनियस बच्चे की कॉपी के अंतिम पृष्ठ पर,
शिक्षक समझता है,
उसके पाठ हो चुके हैं अर्थहीन,
रोजी- रोजगार की संभावनाएं अब
स्कूली किताबों के लिए दिवा स्वप्न है,
शिक्षक जानता है वह मार रहा है
छात्रों की कल्पनाशीलता को रटाते हुए पुराने जवाब,
मौन और मक्कारी के समय में शिक्षक
भर रहा है अपने बच्चों का पेट,
विद्यालय में उपस्थिति का रजिस्टर
और
मिड डे मील की थालियों की गणना
शिक्षकों का प्रथम और अंतिम कर्तव्य है,
©️ अपर्णा बाजपेई
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएं