विश्व आदिवासी दिवस 2022
(9 अगस्त) आज हम मना रहे हैं 'विश्व आदिवासी दिवस '
आप भी हमारे साथ मनाएं और जानें उनके बारे में जो आधुनिकता के साथ सामंजस्यपूर्ण तरीके से अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इस दिन के लिए कुछ पंक्तियां
जिनके घरों में नहीँ लगते हैं ताले,
जिनके दिलों पर पहरा नहीँ होता
खुले बदन भी जो कर लेते हैं इज्जत की रखवाली
उन लोगों को जंगलों पर शासन मुबारक हो।
पत्ते -पत्ते में जानते हैं फर्क़,
हर कुंए, तालाब, नदी, पोखर के पानी को पूजते हैं
हर दाने को इश्वर का आशीष समझ लगाते हैं भोग,
उन मानवों को ज़मीन का हर टुकड़ा मुबारक हो।
'विश्व आदिवासी दिवस' पर आप सभी को शुभकामनायें
इस दिवस के बारे में पहली बार जानकारी मिली । आभार ।।
जवाब देंहटाएंजी, शुक्रिया
हटाएंआदिवासी समुदाय प्रकृति के सबसे समीप है।
जवाब देंहटाएंसच कहा आपने, सादर
हटाएंअगस्त क्रांति का दिन विश्व आदिवासी दिवस भी है, यह सूचना अनमोल है। आभार। ये भोले-भाले लोग कथित सभ्य लोगों के नाना प्रकार के आक्रमण सहते हैं। इनके प्राकृतिक अधिकारों एवं जीवन का संरक्षण अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।
जवाब देंहटाएंआपकी उत्साहवर्धक टिप्पणी के लिए हृदयतल से आभार
हटाएं