अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव

योग-शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव के साथ संपन्न 

भारत स्वाभिमान न्यास,पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून से 21 जून तक चलने वाले 100 घंटे का सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज डीसीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस बीपीएम हाई स्कूल बर्मा माइन्स जमशेदपुर के मैदान में आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रंगारंग महोत्सव के साथ संपन्न हुआ।आज के समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामबाबू तिवारी, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी एवं दीपक झा,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी एडवोकेट सतीश सिंह,बीपीएम हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका अनीता शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया।



मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए रामबाबू तिवारी ने योग को सिर्फ एक सालाना आयोजन के रूप में ना अपनाते हुए इसे प्रतिदिन अभ्यास करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योगाभ्यास से मनुष्य अपने शारीरिक एवं चारित्रिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाते हुए जीवन को उत्कृष्ट बना सकता है।


आज के समारोह में बीपीएम स्कूल के साथ हंसराज गोयल हाई स्कूल,सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल, खालसा क्लब हाई स्कूल एवं लक्ष्मी नगर उत्क्रमित विद्यालय के हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। जिला प्रभारी अजय कुमार झा के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास युवा भारत प्रभारी रवि नंदन कुमार के नेतृत्व में गठित एडवोकेट विवेक मंडल, बिपाशा दास एवंअनुराधा कुमारी की टीम द्वारा कराया गया। यौगिक जॉगिंग, शीथिलिकरण, विभिन्न आसन एवं प्राणायाम के अभ्यास के बाद बाद संकल्प एवं शांति पाठ के साथ योग सत्र का समापन हुआ। समारोह के अंत में पतंजलि परिवार समूह द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी के नेतृत्व में अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर से रंजीता जी ने उपस्थित अतिथियों एवं समारोह में सम्मिलित साधकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वदेशी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव, संगठन सचिव जवाहरलाल,सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, एडवोकेट गुलाब सिंह,रामलाल भारती, नारायण चन्द्र शील एवं अन्य सदस्यों का सहयोग सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा।



टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट