गोलमुरी पुलिस लाइन में पतंजलि पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्वाभ्यास शिविर का समापन

गोलमुरी पुलिस लाइन में पतंजलि पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्वाभ्यास शिविर का समापन

भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में गोलमुरी पुलिस लाइन में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्वाभ्यास शिविर का समापन हुआ। शिविर का नेतृत्व भारत स्वाभिमान न्यास के कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि रांची मुख्यालय से पधारे योग शिक्षक सपन मजूमदार, चैताली मजूमदार और पतंजलि युवा भारत सह राज्य प्रभारी विपिन कुमार ने किया। शिविर में पुलिस लाइन के 50 से अधिक जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। 
शिविर प्रभारी मेजर देवगन ने बताया कि योग शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य जवानों में योग चेतना का आभास कराना, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग का भव्य और दिव्य आयोजन किया जाना है। शिविर के सफल आयोजन में योग शिक्षिका आरती सिन्हा, योग शिक्षक रूप सेन प्रमाणिक, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार और राकेश कुमार का अच्छा सहयोग रहा।

नरेन्द्र कुमार 
जिला प्रभारी 
पतंजलि सोशल मीडिया 
पूर्वी सिंहभूम, झारखंड 
संपर्क सूत्र:-
8825181894
7070360987

टिप्पणियाँ