उम्र का नृत्य

उम्र चेहरे पर दिखाती है करतब,
उठ -उठ जाता है झुर्रियों का घूंघट,
बेहिसाब सपनों की लाश अब तैरती 
है आँखों की सतह पर,
कुछ झूठी उम्मीदें अब भी बैठी हैं,
आंखों के नीचे फूले हुए गुब्बारों पर,
याद आते हैं बचपन के दोस्त... 
जो पंहुच पाए किसी ऊंचे ओहदे पर 
कि... ऊपर आने के लिए बढ़ाया न हाँथ कभी,
कुछ दोस्त अब भी हाँथ थाम लेते हैं गाहे-बगाहे
जिनके हांथों में किस्मत की लकीरें न थी,
वक्त - जरूरत कुछ चांदी से चमकते बाल
खड़े हो जाते हैं हौंसला बन
जब चौंक जाता है करीब में सोया बच्चा नींद में ही,
पेट पर फिराता है हाँथ नन्हकू 
और हलक में उड़ेल लेता है 
एक लोटा पानी;
बटलोई में यूं ही घुमाती है चमचा पत्नी
और... पूछती है खाली आँखों से,
कुछ और लोगे क्या!!!!
उम्र की कहानी यूं चलती रहती है
वो भरते रहते हैं हुंकार
कि.... नींद न आ जाए वंहा
जंहा किस्मत खड़ी हो किसी मोड़ पर।
©Aparna Bajpai

(Image credit google)

टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. ब्लॉग पर आने और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए सादर आभार आदरणीय अभिलाषा जी।

      हटाएं
  2. जीवन की कड़वी सच्चाई है झुर्रियों की अनकही कहानियां.. बहुत सुंदर रचना👌

    कुछ झूठी उम्मीदें अब भी बैठी हैं,
    आंखों के नीचे फूले हुए गुब्बारों पर,
    लाज़वाब पंक्तियां।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय श्वेता जी,आप की प्रतिक्रिया बहुत मायने रखती है। बहुत बहुत आभार ।सादर

      हटाएं
  3. क्या बात ..जीवन की तल्खी लिखी लिखा जीवन का सत्य
    ऐसे साहित्य को मेरा सहर्ष नमन

    जवाब देंहटाएं
  4. पैदा होने साथ लम्बे बुढ़ापे का जीवन इन यादों के ख़ज़ाने संजोये रखता है ...
    जीवन का यथार्थ तो यही है ...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृत्यु के बाद एक पल

आहिस्ता -आहिस्ता

प्रेम के सफर पर