उम्र का हिसाब

उस दिन कुछ धागे
बस यूं ही लपेट दिए बरगद में,
और जोड़ने लगी उम्र का हिसाब
उंगलियों पर पड़े निशान,
सच ही बोलते हैं,
एक पत्ता गिरा,
कह गया सच,
धागों से उम्र न बढ़ती है,
न घटती है,
उतर ही जाता है उम्र का उबाल एक दिन,
जमीन बुला लेती है अंततः
बैठाती है गोद,
थपकियों में आती है मौत की नींद,
छूट जाते हैं चंद निशान
धागों की शक्ल में.....
बरगद हरियाता है,
हर पतझड़ दे बाद,
जीवन भी......

टिप्पणियाँ

  1. एक पत्ता गिरा,
    कह गया सच,
    धागों से उम्र न बढ़ती है,
    न घटती है,
    बहुत ही सुंदर और भावपूर्ण रचना 🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. बरगद हरियाता है,
    हर पतझड़ दे बाद,

    सुंदर जीवन दर्शन

    जवाब देंहटाएं
  3. बरगद हरियाता है,
    हर पतझड़ दे बाद,
    जीवन भी......'
    बहुत ही सार्थक चिन्तन किया प्रिय अपर्णा -- बरगद और जीवन के पतझड़ बहाने से | सस्नेह शुभकामनायें |

    जवाब देंहटाएं
  4. आदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद मंच पर 'सोमवार' ०८ अक्टूबर २०१८ को साप्ताहिक 'सोमवारीय' अंक में लिंक की गई है। आमंत्रण में आपको 'लोकतंत्र' संवाद मंच की ओर से शुभकामनाएं और टिप्पणी दोनों समाहित हैं। अतः आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/



    टीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।



    आवश्यक सूचना : रचनाएं लिंक करने का उद्देश्य रचनाकार की मौलिकता का हनन करना कदापि नहीं हैं बल्कि उसके ब्लॉग तक साहित्य प्रेमियों को निर्बाध पहुँचाना है ताकि उक्त लेखक और उसकी रचनाधर्मिता से पाठक स्वयं परिचित हो सके, यही हमारा प्रयास है। यह कोई व्यवसायिक कार्य नहीं है बल्कि साहित्य के प्रति हमारा समर्पण है। सादर 'एकलव्य'

    जवाब देंहटाएं
  5. समय बहुत कुछ एहसास करा जाता है ... उम्र का हिसाब भी एक है उनमें से ... एक सोच रह जाती है बस ...
    बहुत अच्छी रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर रचना..
    एक पत्ता गिरा,
    कह गया सच,
    धागों से उम्र न बढ़ती है,
    न घटती है,
    वाह!!!
    बहुत लाजवाब...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सरल एवं समृद्ध भावों की प्रस्तुति। सुंदर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मृत्यु के बाद एक पल

आहिस्ता -आहिस्ता

प्रेम के सफर पर