चंदू की चाची की चटनी







चंदू की चाची जाने कब से
चटनी पीस-पीस कर चाचा को चटा रही हैं,
और चाचा चटनी चाट चाट कर बीमार नहीं पड़े,
यह चांदनी रात का कमाल है या चांदी के चम्मच का!

इस सवाल का जवाब देने वाले को एक कटोरी चटनी फ्री 


टिप्पणियाँ

  1. यह चंदू की चकोरी - सी चाची का चमत्कार है जो चांदनी से चरणामृत चुराकर चटनी में चंद बूंदे चुआ देती हैं और फिर चांद से चमचमाते चाचा उसे च्यवनप्राश- से चाट लेते हैं और चंगे होकर चाची के चारू- चंचल चक्षु की चमक में चहक उठते हैं।🌹🌹😄🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी यह टिप्पणी पढ़कर चंदू की चाची सदियों तक चटनी पीसने के लिए तैयार रहेंगी और चाचा की चहक यूं ही गुंजायमान होती रहेगी।😃😃🙏 सादर

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट