लखनऊ

 

Image credit pinterest 




तुम्हारी हथेलियों की हिना में मेरा नाम कुछ यूं खोया 

मानो लखनऊ की भूल भुलैया में नीचे उतरना है कि ऊपर चढ़ना है समझ ना आया

 मैं इमामबाड़े सा अपने आप को अकेला पाता रहा ,

तो कभी रूमी गेट के उस पार बड़ी देर तुम्हारे इंतजार में खड़ा रहा

 तुम नीबू पार्क की दहलीज पर कुछ यूं मुस्कुराए मानो गोमती का किनारा तुम तक चल कर आ रहा हो

और कहता हो कि मुझ में तुम यूं बसे हो जैसे बसी है तहज़ीब लखनऊ में। ।



टिप्पणियाँ

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार(१२-०९ -२०२२ ) को 'अम्माँ का नेह '(चर्चा अंक -४५५०) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. लखनऊ का जादू इस रचना में घुल गया। यह शहर असर ही ऐसा करता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. शुक्रिया दी, रचना को मंच पर स्थान देने के लिए,
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. सादर आभार, ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  5. वैसे भूलभुलैया में गुम न होना हो तो सीढियाँ जहाँ भी दिखें बस ऊपर चढ़ते जाएँ । ऐसे आप इमामबाड़े की छत पर पहुंच जाएँगे और फिर सीधी सीढियाँ आपको बाहर नीचे पहुंचा देंगी ।
    बाकी इमामबाड़े की खूबसूरती जैसी खूबसूरत रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी, दीदी आपने सही रास्ता बताया। वैसे प्रेम की भूलभुलैया से निकलने का रास्ता बड़ा मुश्किल होता है।

      सादर आभार

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट