संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीवन दीप

चित्र
जिन्हे दीवाली पसंद थी ; उन्होंने रंगो को उजाला समझा, मुस्कानों को फुलझडियां, बेटियों को लक्ष्मी, किताबों को सरस्वती, पुत्रों को संपदा पुत्र वधुओं को समृद्धि,  और स्वयं को समझा कुम्हार! बना ही लेगा जीवन को दीप सा ऊर्जा से भर देगा धरती, आकाश, दीप्त करेगा संसार, चाक पर घूमता जी लेगा जीवन।

दीवाली पूजा विधि

चित्र
दिवाली का पर्व पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है । यह 5 दिनों का पर्व होता है। धनतेरस, नरक चतुर्दशी, अमावस्या को दीपावली, अमावस्या के बाद प्रथमा तिथि को होती है गोवर्धन पूजा और उसके बाद भाई दूज। यह पांच त्योहारों का संगम है और 5 दिनों के बाद बिहार और उससे जुड़े हुए लोगों में शुरू हो जाती है छठ पूजा की तैयारी। दोस्तों दीपावली के पहले घरों में साफ-सफाई और एक-एक सामान को बहुत अच्छे से शुद्धता के साथ रखने का कार्य हर घर में किया जाता है। दोस्तों आज हम बात करेंगे कि दीपावली के पूजन में हमें किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए और इसकी पूजा की पारंपरिक विधि क्या है । अगर हम सक्षम हैं और विधि विधान से पूजा करते हैं तो हमें उसका फल जरूर मिलता है ऐसा हमारे शास्त्रों में वर्णित है. Picture credit Google दिवाली का त्यौहार हर व्यक्ति, हर परिवार और हर समाज के लिए खुशहाली का पर्व है. इस दिन धन की देवी महालक्ष्मी का पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजन किया जाता है. महालक्ष्मी के पूजन से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुख और आनंद की प्राप्ति होती है. दीपावली के दिन सर्वप्रथम घर की अच्छी प्रकार

चंद्रहार या चांद बालियां

चित्र
आसमान से झाँक रहे हो तुम क्या जानो मामाजी दुनिया कितनी बदल गई है  नई हवा से लो कुछ सीख । Image credit shuterstock  धरती तेरी बहना है जब  मिलने क्यों न आते हो , चंदा तारे घर ले आऊं  मन को क्यों भरमाते हो । एक तरफ़ हैं रजत रश्मियां  एक ओर सुन्दर मुखड़ा, मेरी दुल्हन मांग रही है  तुझ सा कुछ उपहार बड़ा । मैं भी ढूँढ रहा हूँ कब से  चाँद सरीखा हार कोई।  चंद्र हार या चांद बालियां  साड़ी पर चांदी की बेल, पत्नी के हाथों रख पाऊँ  ऐसा कुछ तू कर दे खेल। भरी टोकरी सपनों वाली, ख़ाली क्यों अपनी है जेब  नीचे आओ तो जानोगे  मुस्कानें सब कितनी fake । अम्मा झूठ बोलती हैं  कि चंदा मेरा भाई है, नहीं जानती रिश्ते-नाते  के न कोई मानी हैं। समय नहीं है,काम बहुत है  मिलने की न बात करो  चंदा को तुम friend बना लो  Facebook पर add करो  जब जब मिलने का मन होवे  प्रोफाइल पर visit करो, बात करने की इच्छा हो तो  मैसेंजर पर Hello करो।   Notification देख के चंदा  तुम तक खुद आ जाएगा, रिश्ते नाते सब सच्चे हैं इसका भरम निभाएगा। ।