संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिकाऊ लोग

चित्र
 वे घुलते रहे  हम कहकहे लगाते रहे,  Image credit to freepic वे गिरे  हमें हंसी आई , वे भूख से बिलबिला रहे थे  हम भरे पेट डकार रहे थे, उन्होंने एक कहानी कही ;रोटी की  हमने विकास का राग अलापा, दुनिया ने सुना हमारा राग  हमने बंद कर दिए सबके मुँह लालच ठूंस कर  वे हमारी आवाज़ के इंतज़ार में हैं  और हम बढ़ने वाले बैंक बैलेन्स के। । #मीडिया 

आदिवासियों के घर और रहन- सहन

चित्र
  आइए देखते है किस प्रकार तैयार करते हैं #झारखंड   के  #आदिवासी समुदायों के लोग अपने घरों को। प्राकृतिक तरीके और साम्रगी से तैयार की जाती है #WallPutty aur #walldecor के लिए इस्तेमाल किए जाते है #chamicalfreecolours #environmentfriendly , #womenemployment, दिवाली की तैयारियों में आप भी ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं इन्हें अपने घरों के रंग रोगन और साज सज्जा में शामिल कर सकते हैं। इसी बहाने दूसरों के घर भी रौशन हो जाएंगे। 

चाहती हूँ लौट जाना

चित्र
 

बिन पानी की बूंद

चित्र
  Image credit pexel  बिखरती हुई औरतें समेटी नहीं जाती  फिसल जाती हैं रेत की मानिंद  दिखाई नहीं पड़ती तुमसे दूर होती हुई  दर्द में लिपटी हुई औरतें खुशी का नकाब लगा मिलती हैं,  तुम्हें दिखता है अधूरा सच, बारिश की बूँदों में तुम सिर्फ़ पानी देखते हो,  उन बूँदों का क्या जिनमें पानी नहीँ होता!

तुम्हारी हथेलियों की हिना

चित्र
 

एक बेटी की इच्छा

चित्र
  Image credit Dreamstime  चाहती हूं लौट जाना  मां की कोख में,  फ़िर एक बार , धरती पर आने का इंतज़ार करना चाहती हूं,  नौ माह देखना चाहती हूं पिता को मां के पेट पर हांथ फेरते हुए,  आंखों में लिए असीम प्रेम, माधुर्य के दिनों का एहसास,  मेरा आना हो सकता है चमत्कार,  टूटते रिश्तों में मधु बन उतर जाना चाहती हूं,   ग़र घूंट घूंट पिया जाय प्रेम,  तो जिंदगी भर ख़त्म न हो,  तलाक के काग़ज़ शायद उड़ जाएं खिड़की से बाहर,  जैसे फेंक दी जाती हैं अनचाही चीजें कबाड़ के साथ,  मां और पिता फ़िर साथ बैठ सपनों में खो जाएं  और मैं  उनके प्रेम की साक्षी बन स्थिर हो जाऊँ उन दीवारों की जगह। ।

लखनऊ

चित्र
  Image credit pinterest  तुम्हारी हथेलियों की हिना में मेरा नाम कुछ यूं खोया  मानो लखनऊ की भूल भुलैया में नीचे उतरना है कि ऊपर चढ़ना है समझ ना आया  मैं इमामबाड़े सा अपने आप को अकेला पाता रहा , तो कभी रूमी गेट के उस पार बड़ी देर तुम्हारे इंतजार में खड़ा रहा  तुम नीबू पार्क की दहलीज पर कुछ यूं मुस्कुराए मानो गोमती का किनारा तुम तक चल कर आ रहा हो और कहता हो कि मुझ में तुम यूं बसे हो जैसे बसी है तहज़ीब लखनऊ में। ।

प्रेम के सफर पर

चित्र
Image credit pinterest चलो एक सीढ़ी चढ़ें लंबी वाली; पकड़ एक दूसरे के हांथ, आसमान से झांकते चांद को छूने का भ्रम पालें, जैसे दोनो हाथों के बीच पकड़ लेते हैं 'ताजमहल' तस्वीर में,  आओ न, सहलायें  पत्तियों की पीठ,  गुलाब के कान में कहें अपनी बात , नदी के गीत पर मचलने दें घुँघरूओ को, कहें अलविदा जाते हुए लोगों को, रोका नहीं जा सकता जिन्हें,  प्रेम से ज्यादा प्रेम के किस्से कहे जाते हैं,   जैसे चाँद उतरता है आधी रात,  खण्डहर में घूमती आत्मा के पास , हम भी उतर आयेंगे जीवन की सतह पर  रोमांचक सफर से लौटना ही होता है  कहीँ न कहीँ ।। ©️अपर्णा बाजपेई 

पहली शिक्षिका

चित्र
 यह शिक्षक दिवस हमारी पहली शिक्षिका के नाम जिसने हमे सांस लेना सिखाया जिसने जीवन जीना सिखाया इस वीडियो पर अपने कमेंट जरुर दें 

यादें, जो भूलती नहीं

चित्र
  यादें 1 जब कभी उग आते हैं  यादों में गुलाब,  अंधेरी रातों में जुगनुओं की तरह चमकता है वक़्त,   आंखों  की कोरों पर उतर आती है ख़ामोशी , धड़कता है कुछ अनायास,  जैसे टूट गया हो कोई तार  वाद्य की साँझ के निकट। । यादें 2 तुम्हारा लौटना मोहता है,  जाना थोड़ा कठिन; कितने आवेग होंठों पर ठहर जाते,  मानों लौट कर कोई नजर  छुप गई दिल के भीतर,   इस बार फूलों के नीचे सोते हुए तुम्हारा आना तिरंगे की चादर लपेटे  ऐसा भी कोई करता है भला! अधूरी राह में हांथ छोड़  बढ़ जाना किसी और दिशा।  Image credit Google  यादें 3 मन्द हुईं साँसों से पूछ लूँ एकबार   क्यों टूट गई सजधज,  तुम्हारी चौखट पर  अंतिम बार पंहुच  जला हुआ हांथ देखा; खोजा उन उँगलियों को  जिन्होंने बांधे थे कलाई पर रक्षा के धागे, देर हुई इसबार  टूट गई आशा  माफ़ मत करना बहन !!  ©️Aparna Bajpai

चंदू की चाची की चटनी

चित्र
चंदू की चाची जाने कब से चटनी पीस-पीस कर चाचा को चटा रही हैं, और चाचा चटनी चाट चाट कर बीमार नहीं पड़े, यह चांदनी रात का कमाल है या चांदी के चम्मच का! इस सवाल का जवाब देने वाले को एक कटोरी चटनी फ्री 

इश्क हकीम

चित्र
  इश्क हकीम  PC Google  उसने कहा, तुमसे मिलकर जिंदगी गुड़ गोबर हो गई ,  मैंने सोचा गुड़ तो ठीक है लेकिन गोबर!  मैने कहा, बात कुछ हजम नहीं हुई, वह बोला, अजवाइन फांक लो हजम हो जायेगी, वह प्रेम को पचाने के नुस्खे बताता रहा, और मैं उस हकीम को आदमी बनाने की तरकीबें खोजती रही।। ©️ Aparna Bajpai